Vasundhara Raje की नाराजगी से टूटी BJP ! Vasundhara Raje ने BJP पर निकाली भड़ास | #DBLIVE

2021-08-12 49

इन दिनों राजस्थान का सियासी पारा चढ़ा हुआ है..जहां एक तरफ कांग्रेस खेमे में अशोक गहलोत और पायलट गुट में तकरार देखने को मिल रही है, तो वहीं बीजेपी में भी वसुंधरा राजे ने बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है...आज एक बार फिर राजे अपनी पार्टी पर जमकर बरसी हैं...जिसके बाद बीजेपी में कलह के बढ़ने के संकेत मिलने लगे हैं...तो क्या है वसुंधरा की गुस्से की वजह...देखिए इस रिपोर्ट में